Monday, December 31, 2018

माल्या-नीरव ने जितना बैंकों को लगाया चूना, उससे ज्यादा बैंकों ने आपसे कमाया

शराब कारोबारी विजय माल्या बैंकों का नौ हजार करोड़ रुपये लेकर भागा हुआ है. माल्या फिलहाल ब्रिटेन में हैं. वहीं भारत का कहना है कि माल्या को लाने का प्रयास जारी है. वहीं दूसरे भगोड़े नीरव मोदी के बारे में भी आप सुने होंगे. हीरा व्यापारी नीरव मोदी पर बैंकों से 11,300 करोड़ का फ्रॉड करने का आरोप है. लेकिन हम जो आपको बता रहे हैं वह माल्या और नीरव मोदी के बारे में नहीं बता रहे हैं. हम इस लेख में आपको आपके पैसे के बारे में बताएंगे.

चार साल से भी कम समय में (अप्रैल 2015 से सितंबर 2018 तक) भारत में बैंकों में आपसे दो तरह के चार्ज लेकर 10,391.43 करोड़ रुपये की कमाई की है. पहले तो बचत खाते में न्यूनतम राशि नहीं रखने पर फाइन और दूसरा एटीएम की फ्री विदड्रॉल लि​मिट पूरी होने पर फाइन.

यह रकम विजय माल्या का जितना बकाया है उससे कहीं ज्यादा है. वहीं नीरव मोदी के बकाए राशि का 92 फीसदी है. यह सिर्फ इतना ही नहीं है. इतनी कमाई सिर्फ पब्लिक सेक्टर के बैंकों ने की है. इसमें निजी बैकों ने जुर्माने से जो राशि कमाई है वह शामिल नहीं है.

पब्लिक सेक्टर बैंक के मुकाबले निजी बैकों में न्यूनतम राशि नहीं रखने पर फाइन ज्यादा है. जैसे 2015-2016 और 2017-2018 के बीच एक्सिस, एचडीएफसी और ICICI बैंक ने 4,054.77 करोड़ की कमाई की. यह जानकारी वित्त मंत्रालय ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में दी. सवाल टीएमसी के सांसद तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिब्येंदु अधिकारी ने किया था.

लेकिन क्यों हम बैकों का जो बकाया है और बैकों ने जो ग्राहकों से कमाई की है उसकी तुलना करें. क्या यह कानूनी रूप से सही है. हम ऐसा नहीं कर रहे हैं. हम सिर्फ यह बता रहे हैं कि कैसे बैंक ग्राहकों से चार्ज के जरिए पैसे लेते हैं.

कहते हैं कि बिग बॉस का विनर बनने का रास्ता किचन से होकर जाता है. पिछले सीजन्स की लेडी विनर ने ये धारणा सही साबित की है. दीपिका की यही किचन स्ट्रैटिजी श्रीसंत पर भारी पड़ी. महिला वर्ग में दीपिका कक्कड़ की फैंन फॉलोइंग में इजाफा हुआ. दीपिका के घरेलू महिला कार्ड ने उन्हें जिताने में मदद की. श्रीसंत, कई टास्क में शामिल नहीं हुए. तमाम मौकों पर उन्हें देखकर लगता था कि वो लोगों से कट रहे हैं. दूसरी अहम बात यह रही कि आम कंटेस्टेंट को लेकर श्रीसंत का सेलिब्रिटी रवैया भी उनके खिलाफ गया. 

श्रीसंत की एक आदत ऑडियंस को सबसे खराब लगी. शायद इसी बैड बॉय इमेज ने उन्हें ट्रॉफी से दूर रखा. श्रीसंत ने शो में कई बाद कॉमनर कंटेस्टेंट को नीचा दिखाया. वे हर बात पर सेलेब्रिटी स्टेट्स दिखाते थे. उन्हें घमंडी, बिगड़ैल और बदतमीज भी कहा गया. क्रिकेटर ने दीपक को एक बार खुद को नौकर तक कह दिया था. कई बार कंटेस्टेंट की सोशल स्टेटस को लेकर ऐसा कमेंट किया गया, जिसे वोट करने वाला हिंदी पट्टी के आम दर्शक ने बिल्कुल पसंद नहीं किया होगा.

Monday, December 17, 2018

सेल ने एक दिन में हॉट मेटल उत्पादन का बनाया नया रिकॉर्ड

देश के सबसे बड़े इस्पात उत्पादक सेल ने कहा है कि गुरुवार को उसने एक दिन में रिकॉर्ड 55,282 टन 'हॉट मेटल' का उत्पादन किया. यह कंपनी द्वारा किसी एक दिन में किया गया अब तक का सबसे अधिक उत्पादन है.

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने 13 दिसंबर को 55,282 टन हॉट मेटल का उत्पादन किया, जो एक दिन में सर्वाधिक उत्पादन है.

इससे पहले सेल ने 24 नवंबर को एक दिन में सर्वाधिक 54,786 टन का उत्पादन किया था. कंपनी ने कहा कि वह अपने नये संयंत्रों के जरिए उत्पादन को बढ़ा रही है. कंपनी ने अपने राउरकेला, इस्को और भिलाई संयंत्रों में नई धमन भट्टियां चालू की हैं. सेल के राउरकेला इस्पात संयंत्र ने भी वृहस्पतिवार को 13,501 टन तप्त धातु उत्पादन का नया कीर्तिमान बनाया है.

पीएम ने कांग्रेस नेतृत्व पर हमला किया और कहा कि कांग्रेस के नेताओं की यह प्रवृत्ति रही है. इस प्रवृत्ति में देश की संवैधानिक संस्थाओं को पार्टी के आगे हाथ बांधे खड़ा रहने पर मजबूर किया जाता है और जो झुकता नहीं उसे तोड़ने की कोशिश की जाती है. पीएम ने कहा कि ये उनकी राजशाही सोच है जो उन्हें निष्पक्ष संस्थाओं को बर्बाद करने को उकसाती रहती है. पीएम ने कहा कि हाल में ही हमने देखा कि कैसे उन्होंने न्यायपालिका के सर्वोच्च न्यायमूर्ति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की कोशिश की गई. पीएम मोदी के मुताबिक जजों को ड़राने धमकाने की ये कोशिश उनकी पुरानी सोच का हिस्सा रही है.

- पीएम मोदी ने कहा कि इस बात को प्रयागराज और यूपी के लोगों से बेहतर कौन जान सकता है कि कांग्रेस को न्यायपालिका क्यों पसंद नहीं है? नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी के लोग वो दिन याद करें जब इस पार्टी की सर्वोच्च नेता द्वारा यहां जनमत को अपमानित करने काम किया गया था? क्या ये लोकतंत्र का अपमान नहीं था?

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली पहुंचे. यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा उनसे पहले भी नेहरू-गांधी परिवार का राजनीतिक दुर्ग रहे रायबरेली का पीएम मोदी का यह पहला दौरा था. रायबरेली पहुंचने पर पीएम मोदी ने मॉडर्न कोच फैक्ट्री का निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री ने यहां पर 1100 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया.

पीएम मोदी ने इसके बाद यहां पर एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. रक्षा सौदे पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने वायुसेना को कभी मजबूत नहीं होने दिया. रक्षा सौदे के मामले में कांग्रेस का इतिहास क्वात्रोची मामा का रहा और कुछ दिन पहले एक और आरोपी मिशेल चाचा को लाया गया है और हमने देखा है कि कांग्रेस कैसे इनको बचाने के लिए अपना वकील अदालत में भेजी. कांग्रेस क्या इसलिए भड़की हुई है क्योंकि बीजेपी सरकार जो रक्षा सौदे कर रही उसमें क्वात्रोची मामा और मिशेल अंकल नहीं हैं.

बीते कुछ समय से कर्जमाफी को लेकर भी कांग्रेस बड़ी-बड़ी बातें कर रही है. कर्नाटक में कांग्रेस ने किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था. सिर्फ 10 दिन की बात कही गई थी लेकिन आज 6 महीने बाद सच्चाई कुछ और है: पीएम मोदी

कांग्रेस का इकोसिस्टम आपको कभी नहीं बताएगा कि सिर्फ इस फैसले से देश के किसानों को 60 हजार करोड़ रुपए मिलना तय हुआ है: पीएम मोदी

एनडीए सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए MSP पर स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू किया. खरीफ और रबी की 22 फसलों पर MSP को सुनिश्चित किया गया है : पीएम मोदी

कांग्रेस के पास इस बात का क्या जवाब है कि जब वो दस साल तक सत्ता में रही, तो क्यों उसने स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू नहीं किया? इस बात का जवाब कांग्रेस कभी नहीं देगी और न ही उसका बनाया इकोसिस्टम उससे कभी ये जवाब मांगेगा: पीएम मोदी

Wednesday, December 5, 2018

सरकार की सफाई-सीधे आपके खाते में आती रहेगी गैस सिलेंडर की सब्सिडी

मोदी सरकार रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) स्कीम के तहत आपके अकाउंट में भेजती रहेगी. दरअसल, बीते कुछ दिनों से मीडिया में ऐसी खबरें चल रही थीं कि मोदी सरकार रसोई गैस पर से डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर सिस्‍टम को हटाकर फिर से पुराने नियम वापस लाने की तैयारी में है.

मीडिया में दावा किया जा रहा था कि सरकार ग्रामीण इलाके के लोगों की परेशानियों को देखते हुए यह कदम उठाने जा रही थी. लेकिन अब पेट्रोलियम मिनिस्‍ट्री की ओर से इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया गया है. पेट्रोलियम मिनिस्‍ट्री की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि DBT को लेकर बीते कुछ दिनों से जो खबरें चल रही हैं वो निराधार और तथ्‍यों से परे हैं. सरकार का इस स्‍कीम को हटाने का कोई इरादा नहीं है. 

साल 2014 में  लागू हुआ था सिस्‍टम

बता दें कि केंद्र सरकार ने सब्सिडी पर दिए जाने वाले रसोई गैस सिलेंडर की सप्लाई में पारदर्शिता लाने के लिए साल 2014 में  गैस सब्सिडी को सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में ट्रांसफर करने का नियम बनाया था. इस नियम के तहत वर्तमान में उपभोक्‍ताओं को रसोई गैस के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ती है. हालांकि कुछ दिनों बाद उपभोक्ता के बैंक खाते में सब्सिडी के पैसे आते हैं.

साल के 12 सब्‍सिडी वाले सिलेंडर मिलते हैं

इस स्‍कीम की शुरुआत वैसे तो कांग्रेस सरकार में की गई लेकिन मोदी सरकार ने उज्‍ज्‍वला स्‍कीम के तहत सिलेंडर लेने वाले गरीब उपभोक्‍ताओं को सब्‍सिडी का फायदा पहुंचाने के लिए इसे मॉडिफाई किया. इसके लिए उपभोक्‍ताओं के  बैंक अकाउंट, गैस एजेंसी और आधार कार्ड लिंक किए गए. बता दें कि प्रत्‍येक उपभोक्‍ता को साल के 12 सब्‍सिडी वाले सिलेंडर मिलते हैं .

अभी देश में 24 करोड़ से ज्‍यादा घरों में LPG गैस सिलेंडर का इस्‍तेमाल हो रहा है जबकि अगले 12 से 18 महीनों में यह आंकड़ा 36 करोड़ के पार होने  की उम्‍मीद है. अगर दिल्‍ली के संदर्भ में बात करें तो वर्तमान में बिना सब्‍सिडी वाले  14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 809.50 रुपये है. जबकि सब्‍सिडी के बाद इस सिलेंडर की कीमत 500.90 रुपये है.

稀土之争:特朗普的太空采矿之梦

美国总统特朗普早前签署文件, 伴随武汉解封, 色情性&肛交集合 中国的新冠肺炎疫 色情性&肛交集合 情似乎正在告 色情性&肛交集合 一段落,人们的 色情性&肛交集合 生活逐渐恢复正常。 色情性&肛交集合 但一本关于 色情性&肛交集合 关于中国疫情的书 色情性&肛交集合 籍却在网...