Monday, February 4, 2019

विंडीज ने दूसरा टेस्ट जीता, 10 साल बाद इंग्लैंड से द्विपक्षीय सीरीज जीती

वेस्टइंडीज ने तीन टेस्ट की सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत से वेस्टइंडीज ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। वेस्टइंडीज ने 10 साल बाद दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली विजडन ट्रॉफी जीती।

तीसरा मैच 9 फरवरी से सेंट लूसिया में खेला जाएगा
इससे पहले वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 2009 में 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से हराया था। सीरीज का तीसरा मैच 9 फरवरी से सेंट लूसिया में खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड को दूसरी पारी में 132 रन पर ऑलआउट कर दिया। वेस्टइंडीज ने जीत के लिए जरूरी 17 रन बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिए। इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 187 जबकि वेस्टइंडीज ने 306 रन बनाए थे।

पिछले 10 साल (2009-19) में इंग्लैंड और इंडीज के बीच 18 टेस्ट मैच हुए हैं। इनमें से इंग्लैंड ने 7 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 5 में हुए विंडीज ने हराया है। अन्य 6 मैच ड्रॉ रहे। इससे पहले 2012 में विंडीज में हुई टेस्ट सीरीज दोनों देशों की बीच 1-1 से ड्रॉ रही थी।

भारतीय महिला हॉकी टीम ने दूसरे और स्पेन दौरे के अपने आखिरी मैच में आयरलैंड को 3-0 से हरा दिया। इसी के साथ दो मैचों की सीरीज भारत ने 1-0 से जीत ली। पहला मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था। इस जीत के साथ भारत का 10 दिन का स्पेन का टूर खत्म हो गया।

भारतीय टीम की आक्रामक शुरुआत
आयरलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की। भारतीय टीम ने अपना आक्रमक खेल दिखाया। पहले क्वार्टर में अपना 150वां मैच खेलने उतरी नवजोत कौर ने 13वें मिनट में गोल किया। इसके बाद दोनों ही टीमें इस क्वार्टर में कोई गोल नहीं कर सकीं।

दूसरे क्वार्टर के 26वें मिनट में रीना ने गोल कर भारत को 2-0 से आगे कर दिया। रीना को अनुभवी दीप ग्रेस ने पास दिया था। इस दूसरे क्वॉर्टर में आयरलैंड को एक पेनल्टी कॉर्नर भी मिला, जिसे भारतीय डिफेंडर्स ने अच्छा बचाव किया।

चौथे और अंतिम क्वॉर्टर में भारत को एक पेनाल्टी कॉर्नर हासिल हुआ जिस पर कि गुरजीत कौर ने गोल कर भारत को 3-0 से जीत दिला दी। गुरजीत इस दौरे पर भारत के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाली खिलाड़ी हैं।

भारतीय टीम के मुख्य कोच शुअर्ड मरिने ने कहा, 'मुझे टीम पर गर्व है। 9 दिन के अंदर 6 मैच खेलना बहुत मुश्किल होता है। पिछले दो मैचों में हम अपने नियमित कप्तान रानी के बिना खेले हैं। आज हमने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया, क्योंकि हमने पूरे मैच को नियंत्रित किया।'

No comments:

Post a Comment

稀土之争:特朗普的太空采矿之梦

美国总统特朗普早前签署文件, 伴随武汉解封, 色情性&肛交集合 中国的新冠肺炎疫 色情性&肛交集合 情似乎正在告 色情性&肛交集合 一段落,人们的 色情性&肛交集合 生活逐渐恢复正常。 色情性&肛交集合 但一本关于 色情性&肛交集合 关于中国疫情的书 色情性&肛交集合 籍却在网...